ड्रीम-11 और BCCI के बीच टुटा करोड़ों का कॉन्ट्रैक्ट: सचिव बोले-'आगे ऐसी कंपनी से बीसीसीआई नहीं करेगा करार'
BCCI-Dream 11 Contract: बीसीसीआई के बोर्ड सचिव देवजीत सैकिया ने ने फैंटेसी गेमिंग कंपनी ड्रीम-11से नाता तोड़ लिया। सैकिया ने जानकारी देते हुए यह साफ कर दिया कि, रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल और नए प्रमोशन एंड 2025 के लागू होने के बाद भविष्य में किसी भी ऐसी कंपनी से बीसीसीआई करार नहीं करेगी, जो ऐसे किसी काम से जुड़ी रहे। आपको बता दें कि, माई 11सर्किल और ड्रीम11 जैसी कंपनियां पहले बीसीसीआई का बड़े स्पॉन्सर रहे हैं।
इन कंपनियों को मिला बड़ा झटका:
दोनों मिलकर आईपीएल और टीम इंडिया को करीब 1 हजार करोड़ रुपये का स्पॉन्सरशिप देती थीं। सूत्रों की माने तो भारतीय टीम के लिए ड्रीम 11 का खासकर 2023 से 2026 तक 44 मिलियन यूएस डॉलर (358 करोड़ रुपये) का करार हुआ था। लेकिन इन कंपनियों को नए कानून की वजह से बड़ा झटका मिला। दअरसल इस बिल के मुताबिक अब कोई भी शख्स ऑनलाइन मनी गेमिंग सर्विसेस ऑफर नहीं कर आएगा, और न ही किसी तरह के कोई विज्ञापन कर पाएंगे। इसका सीधा मतलब ये है कि, भारत में अब इस तरह की फैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप का कारोबार रुक गया है।
ड्रीम-11और BCCI का रिश्ता खत्म:
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक सैकिया ने कहा कि, प्रमोशन 2025 और रेगुलेशन बिल पारित होने के बाद ऑनलाइन गेमिंग ड्रीम 11 से बीसीसीआई अपने संबंध खत्म कर देगी। साथ ही बीसीसीआई यह भी पक्का करेगा कि, वह ऐसे किसी भी संगठन के साथ भविष्य में आगे कोई संबंध नहीं रखेगा।'
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0




