GWALIOR NEWS : ग्वालियर में भी टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा, Regional Tourism Conclave 29 अगस्त से शुरू, CM - सिंधिया होंगे शामिल
ग्वालियर : मध्यप्रदेश में टूरिज्म और हॉस्पिटेलिटी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन द्वारा कई तरह के कदम उठाए जा रहे है। इसी कड़ी में ग्वालियर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 29 एवं 30 अगस्त को रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है। जिसमे सीएम मोहन निवेशकों व उद्योगपतियों से रू-ब-रू होकर प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं से अवगत करा कर सीधा संवाद भी करेंगे।
विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में कॉन्क्लेव का आयोजन
रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में 29 एवं 30 अगस्त को आयोजित किया गया है। जिसमे सीएम मोहन के साथ केंद्रीय संचार मंत्री और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्याेतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, तथा पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी की विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
सहयोग और साझेदारी को मिलेगा बढ़ावा
ग्वालियर में कॉन्क्लेव का आयोजन प्रदेश में पर्यटकों की संख्या को बढ़ाने और ग्वालियर–चंबल संभाग में पर्यटन निवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस कॉन्क्लेव से मध्य प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि के साथ साथ पर्यटन व्यवसायियों, टूर ऑपरेटर्स और होटल इंडस्ट्री के बीच सहयोग और साझेदारी को बढ़ावा मिलेगा।
पर्यटन क्षेत्र में निवेश को नया आयाम मिलेगा
'टाइमलेस ग्वालियर: इकोज ऑफ कल्चर, स्पिरिट ऑफ लेगेसी' थीम पर आधारित ये कॉन्क्लेव पर्यटन निवेश, सांस्कृतिक धरोहर, अनुभवात्मक पर्यटन और क्षेत्रीय विकास को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इससे ग्वालियर के पर्यटन क्षेत्र में निवेश को नया आयाम मिलेगा। बता दें कि इसके पहले रीवा में भी इस तरह के कॉन्क्लेव हो चुके है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0




