BREAKING NEWS : बड़ी खबर ! MPPSC ने इस वर्ग को मिलने वाली आयु सिमा की छूट की खत्म, इस वजह से लिया फैसला

Jul 15, 2025 - 20:47
 0  0
BREAKING NEWS : बड़ी खबर ! MPPSC ने इस वर्ग को मिलने वाली आयु सिमा की छूट की खत्म, इस वजह से लिया फैसला

भोपाल : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने EWS उम्मीदवारों को बड़ा झटका देते हुए आयु सिमा में मिलने वाली छूट की खत्म कर दिया है। यानि की अब EWS उम्मीदवार सामान्य वर्ग की तरह 40 वर्ष तक ही परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है। यह निर्णय मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के निर्देश के बाद लिया गया।

तत्काल प्रभाव से आदेश होगा लागू 

इतना ही नही आयोग की ओर से सोमवार को इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है, जिसमें साफ लिखा है कि यह बदलाव तुरंत लागू होगा और उन सभी भर्ती परीक्षाओं पर असर डालेगा जो वर्तमान में चल रही हैं।

 5 साल की अतिरिक्त छूट समाप्त 

MPPSC ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश आयोग की पिछली सभी भर्ती परीक्षाओं पर भी लागू होगा. इससे उन EWS उम्मीदवारों पर सीधा असर पड़ेगा, जो पूर्व में 5 साल की आयुसीमा छूट का लाभ लेकर आवेदन कर रहे थे. उल्लेखनीय है कि अब तक EWS वर्ग के अभ्यर्थियों को अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) की तरह 5 वर्ष की अतिरिक्त आयुसीमा छूट दी जाती थी.

हाईकोर्ट का क्या आया निर्देश?

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0