MP NEWS : जरूरी सूचना ! अतिथि शिक्षकों की सैलरी में शुरू होगी कटौती, शिक्षा विभाग ने सख्त निर्देश किए जारी

Jul 17, 2025 - 21:26
 0  0
MP NEWS : जरूरी सूचना ! अतिथि शिक्षकों की सैलरी में शुरू होगी कटौती, शिक्षा विभाग ने सख्त निर्देश किए जारी

भोपाल : मध्य प्रदेश के सरकारी दफ्तरों और स्कूलों में ई-अटेंडेंस अनिवार्य होने के बावजूद लोग ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करवा रहे है। जिसको देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए शिक्षकों की सैलरी में कटौती करने का फैसला लिया है। यह कटौती जल्द ही शुरू की जाएगी। जिसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया है। 

‘हमारे शिक्षक’ ऐप से दर्ज होगी उपस्थिति 

बता दें कि शिक्षा विभाग ने हमारे शिक्षक’ ऐप से गेस्ट टीचर्स की अटेंडेंस अनिवार्य की है। बावजूद इसके लोग ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करवा रहे। जिसको देखते हुए शिक्षा विभाग ने 18 जुलाई से ई-अटेंडेंस पर उपस्थिति दर्ज नहीं करवाने वाले लोगों की सैलरी में कटौती करने का फैसला लिया है। इस संबंध में सभी जिलों शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए है। 

18 जुलाई से सैलरी में होगी कटौती

दरअसल, स्कूल शिक्षा विभाग ने इस शैक्षणिक सत्र से गेस्ट टीचर्स की उपस्थिति मोबाइल ऐप ‘हमारे शिक्षक’ के माध्यम से दर्ज करना अनिवार्य कर दिया है। बावजूद इसके, बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक अब तक इस निर्देश का पालन नहीं कर रहे हैं। इस लापरवाही पर लोक शिक्षण आयुक्त ने गंभीर नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐप से अटेंडेंस नहीं लगाने वाले शिक्षकों को अब अनुपस्थित मानते हुए वेतन नहीं दिया जायेगा। तो वही अतिथि शिक्षक संघ ने इस आदेश पर आपत्ति जताते हुए स्पष्ट किया है कि जब तक उन्हें अवकाश जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलतीं, तब तक वे ऐप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज नहीं करेंगे।
 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0