DEWAS NEWS : जनसुवाई में महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास, इस वजह से उठाया कदम, SDM बोले - ये प्रेशर पॉलिटिक्स है

Jul 15, 2025 - 20:47
 0  1
DEWAS NEWS : जनसुवाई में महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास, इस वजह से उठाया कदम, SDM बोले - ये प्रेशर पॉलिटिक्स है

देवास : मध्यप्रदेश के देवास में एक महिला ने जनसुनवाई में आत्महत्या का प्रयास किया। महिला अपने पति के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंची थी। लेकिन समस्या पर सुनवाई नहीं होने के चलते उसने छत से कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की। हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और पत्रकारों ने महिला को बचा लिया। तो वही इस पूरे मामले पर sdm ने बयान जारी कर इसे प्रेशर पॉलिटिक्स बताया है।

जमीन भूमाफिया हड़पना चाहते है 

दरअसल, महिला जमीन की समस्या को लेकर कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के लिए पहुंची थी। इस दौरान उन्हें अगली तारीख दे दी गई। जिससे निराश होकर महिला ने यह कदम उठाया। महिला का कहना है कि हाटपिपलिया क्षेत्र में उनकी जमीन है जिसे भूमाफिया हड़पना चाहते हैं। इस बारे में कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। इतना ही नहीं महिला ने एडीएम और तहसीलदार पर भू - माफियाओं का साथ देने के भी आरोप लगाए। 

प्रशासन दबाव में आकर कोई निर्णय नहीं लेगा - SDM 

इस पूरी घटनाक्रम पर एडीएम बिहारी सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘यह आत्महत्या जैसा प्रयास नहीं है, बल्कि एक प्रकार की प्रेशर पॉलिटिक्स है।’ एडीएम ने आगे कहा कि ‘प्रशासन दबाव में आकर कोई निर्णय नहीं लेगा।’ वहीं कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम बागली को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं और कार्रवाई जारी है।
 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0