पुलिस व्यवस्था से पत्रकार संघ नाराज: ASP और SDOP को सौंपा ज्ञापन, सुधार नहीं होने पर आंदोलन करने की दी चेतवानी 

Jul 15, 2025 - 20:47
 0  2
पुलिस व्यवस्था से पत्रकार संघ नाराज: ASP और SDOP को सौंपा ज्ञापन, सुधार नहीं होने पर आंदोलन करने की दी चेतवानी 

तुलसी राम जायसवाल//भाटापारा । शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था और मीडिया के साथ भेदभावपूर्ण रवैये को लेकर भाटापारा श्रमजीवी पत्रकार संघ ने आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) और एसडीओपी भाटापारा को ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों ने चेतावनी दी है कि यदि हालात में जल्द सुधार नहीं हुआ तो वे चरणबद्ध आंदोलन की राह अपनाएंगे।

संघ ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि भाटापारा में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद हैं, जबकि पुलिस प्रशासन निष्क्रिय नजर आ रहा है। इसके साथ ही, घटनाओं की सूचना मीडिया को जानबूझकर नहीं दी जाती, जिससे पत्रकारिता कार्यों में बाधा आ रही है।

 मुख्य मांगें इस प्रकार हैं:

मीडिया को पुलिस कार्रवाई की सूचना देने की पारदर्शी व्यवस्था बनाई जाए।

अपराध नियंत्रण के लिए पुलिसिंग को सक्रिय और संवेदनशील किया जाए।

पत्रकारों के कार्य में अनावश्यक हस्तक्षेप बंद हो।

संघ की चेतावनी: सुधार नहीं हुआ तो होगा आंदोलन

ज्ञापन सौंपने के दौरान पत्रकारों ने कहा कि, "मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और उसके साथ भेदभाव निंदनीय है।"

संघ ने पुलिस प्रशासन को तीन दिन की समयसीमा देते हुए कहा कि यदि इस अवधि में सुधार नहीं किया गया, तो धरना-प्रदर्शन से आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।
पत्रकारों का कहना है कि यह संघर्ष किसी व्यक्ति विशेष के विरोध में नहीं, बल्कि प्रणाली के सुधार के लिए है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0