नक्सलियों ने मारे गए 357 साथियों की पुष्टि की, 28 जुलाई से मनाएंगे शहीदी सप्ताह, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

Jul 15, 2025 - 20:47
 0  2
नक्सलियों ने मारे गए 357 साथियों की पुष्टि की, 28 जुलाई से मनाएंगे शहीदी सप्ताह, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

सुकमा । माओवादी संगठन की केंद्रीय कमेटी ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए स्वीकार किया है कि पिछले एक वर्ष में उनके 357 सदस्य मारे गए हैं। यह जानकारी उन्होंने 24 पन्नों की एक बुकलेट के माध्यम से दी है, जो गोंडी और अंग्रेजी में प्रकाशित की गई है।

कितने मारे गए और कौन शामिल:

कुल मारे गए नक्सली: 357

महिला नक्सली: 136

केंद्रीय कमेटी (CC) के सदस्य: 4

राज्य कमेटी के वरिष्ठ नेता: 15

दण्डकारण्य क्षेत्र में मारे गए नक्सली: 281

प्रेस नोट में संगठन ने यह भी स्वीकार किया है कि यह इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा नुकसान है, जो सुरक्षा बलों की आक्रामक रणनीति, तकनीकी निगरानी और आम जनता के सहयोग से संभव हो पाया।

शहीदों की याद में 28 जुलाई से 'शहीदी सप्ताह'

प्रेस नोट में बताया गया है कि संगठन 28 जुलाई से 3 अगस्त तक “शहीदी सप्ताह” मनाएगा। इस दौरान पोस्टर, बैनर, स्मृति सभाएं और प्रचार गतिविधियां की जा सकती हैं, खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में।

प्रशासन सतर्क, सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद:

नक्सलियों की इस घोषणा को सुरक्षा बलों ने गंभीरता से लिया है। संवेदनशील जिलों में: गश्त और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिए गए हैं, इंटेलिजेंस इनपुट्स की निगरानी बढ़ा दी गई है, स्थानीय पुलिस और अर्धसैनिक बलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0