JABALPUR NEWS : प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहले बार जबलपुर आएंगे हेमंत खंडेलवाल, तैयारी शुरू, लोक निर्माण मंत्री ने ली बैठक

जबलपुर : मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद हेमंत खंडेलवाल लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे है। इसी कड़ी में हेमंत खंडेलवाल 19 जुलाई को जबलपुर के दौरे पर रहेंगे। जिसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। तो वही आगमन को लेकर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने आज अधिकारियों के साथ बड़ी बैठक ली और जरूरी दिशा निर्देश जारी किए।
मानस भवन में भव्य स्वागत की तैयारी
बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का पहले मानस भवन में भव्य स्वागत किया जायेगा। इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक में चर्चा की जाएगी। इतना ही नहीं पहली बार नगर आगमन को देखते हुए जगहे जगहे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है।
ग्वालियर में किया गया भव्य स्वागत
प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद आज पहली बार हेमंत खंडेलवाल ग्वालियर पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। साथ ही JCB से फूलों की बारिश भी की गई। बारिश होने के बावजूद कार्यकर्ताओं का उत्साह स्वागत को लेकर कम नहीं हुआ।
What's Your Reaction?






