JABALPUR NEWS : बड़ी खबर ! जबलपुर एयरपोर्ट में युवक के पास मिले जिंदा कारतूस, मचा हड़कंप

जबलपुर : मध्यप्रदेश के जबलपुर एयरपोर्ट पर उस वक़्त हड़कप मच गया जब एक युवक के पास कुछ जिंदा कारतूस मिले। युवक जबलपुर से बैंगलौर जा रहा था। इस दौरान जांच एजेंसियो ने संधिक्त मुश्लीम युवक को फ्लाइट बोर्ड करने से पहले पकड़ा। फ़िलहाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों युवक से पूछताछ कर रही है। वही एयरपोर्ट पर संधिक्त युवक मिलने से हड़कप मच गया है।
थाना खमरिया पुलिस कर रही जांच
यह पूरा मामला जबलपुर के थाना खमरिया के डुमना विमानतल का है। जहां बंगलोरे की फ्लाइट बोर्ड करने के दौरान सुरक्षाकर्मियों को एक युवक के पास जिंदा कारतूस मिले। युवक से फ़िलहाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही है।
विमानतल को लगातार बम से उड़ाने की मिल रही थी धमकी
बता दें कि पिछले कुछ समय से डुमना विमानतल को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही थी। जिसके बाद जांच एजेंसियो द्वारा विमानतल की सुरक्षा बढ़ा दी गई। वही थाना खमरिया पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
What's Your Reaction?






