शिक्षक ने बच्चों से धान साफ करवाया, वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग ने किया सस्पेंड

Jul 15, 2025 - 20:47
 0  0
शिक्षक ने बच्चों से धान साफ करवाया, वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग ने किया सस्पेंड

जांजगीर–चांपा। जिले के बम्हनीडीह विकासखंड स्थित शासकीय प्राथमिक शाला सिलादेही में एक शिक्षक द्वारा विद्यार्थियों से धान साफ करवाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद शिक्षक पर कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी भारद्वाज ने उसे निलंबित कर दिया है।

पूरा मामला तब सामने आया जब जिला पंचायत शिक्षा स्थाई समिति के अध्यक्ष गगन जयपुरिया ने 14 जुलाई, सोमवार दोपहर 12 बजे स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कक्षा चौथी और पांचवीं में मौजूद छात्र कक्षा के अंदर धान साफ करते हुए मिले। निरीक्षण के समय सहायक शिक्षक एलबी गोपी कुमार तिवारी कक्षा में उपस्थित थे।

बच्चों ने खुद बताया – शिक्षक के कहने पर धान बीन रहे थे

जब निरीक्षण टीम ने छात्रों से बात की, तो उन्होंने बताया कि शिक्षक गोपी कुमार तिवारी के निर्देश पर वे धान बीनने का काम कर रहे थे। पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया गया और मौके पर प्रधान पाठक एवं एक अन्य शिक्षक की उपस्थिति में पंचनामा तैयार कर उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया गया।

जाँच के बाद कार्रवाई, शिक्षक निलंबित

मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी भारद्वाज ने खंड शिक्षा अधिकारी से जांच करवाई। रिपोर्ट मिलने के बाद उन्होंने सहायक शिक्षक गोपी कुमार तिवारी को निलंबित कर दिया। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय बम्हनीडीह नियत किया गया है।

स्कूल में कुल तीन शिक्षक, एक अवकाश पर

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शासकीय प्राथमिक शाला सिलादेही में कुल तीन शिक्षक पदस्थ हैं। निरीक्षण के दिन एक शिक्षक अर्जित अवकाश पर थे, जबकि दो शिक्षक स्कूल में मौजूद थे, जिनमें गोपी कुमार तिवारी भी शामिल थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0